3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले साल टीम इंडिया से कर देना चाहिए बाहर, 2022 में नहीं बिखेर पाए जलवा

टीम इंडिया (Team India) ने साल 2022 में कई सीरीज खेली हैं और 2 टूर्नामेंट भी खेली हैं, जिसमे एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप 2022 का टूर्नामेंट शामिल है। साल 2022 की शुरुआत से ही टीम इंडिया में कई बदलाव भी देखने को मिले। रोहित शर्मा भारत के कप्तान बने तो वहीं, राहुल द्रविड़ हेड कोच। नए कप्तान और कोच के नेतृत्व में भारत ने कुछ द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की तो वहीं, कुछ में भारत को हार भी मिली।
इन दोनों के नेतृत्व में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और कुछ ने अपनी जगह भी पक्की की जबकि कुछ खिलाड़ियों ने बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया। ऐसे में आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2022 में ख़राब प्रदर्शन किया है और उन्हें 2023 में टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं देनी चाहिए।
दिनेश कार्तिक: इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का है जिन्हें 2023 में मौका नहीं देना चाहिए। कार्तिक आईपीएल 2022 के जरिये शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई थी। उनके प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप 2022 में भी चुना गया था लेकिन वहां वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
साथ ही वो 37 साल के भी हो चुके हैं, ऐसे में युवाओं को मौका देने के लिए कार्तिक को बाहर किया जा सकता है। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने साल 2022 में भारत के लिए 28 टी20 मैचों की 22 पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 287 रन बनाए।
आवेश खान: इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज आवेश खान का है जिन्हें 2023 में मौका नहीं देना चाहिए। इस तेज गेंदबाज ने साल 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था लेकिन आवेश अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। एशिया कप 2022 में तो उन्होंने हांगकांग जैसी टीम के खिलाफ 50 से अधिक रन दिए थे और इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
उनके ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें 2023 में मौके नहीं देने चाहिए। बता दें कि आवेश ने इस साल 5 वनडे मैचों में 3 विकेट जबकि 15 टी20 मैचों में 9.10 की खराब इकोनॉमी से 13 विकेट चटकाए हैं।
हर्षल पटेल: इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का है जिन्हें 2023 में मौका नहीं देना चाहिए। हर्षल ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
इसके साथ ही उन्हें टी20 विश्व कप के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला। बता दें कि उन्होंने भारत के लिए अब तक 22 टी20 मैचों की 21 पारियों में 9.30 की ख़राब इकोनॉमी से 23 विकेट हासिल किये हैं।