‘अक्षर भाई हीरो हैं, बाकी सब जीरो हैं..’ श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे अक्षर पटेल, तो फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

Axar Patel : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच मुंबई में हुआ जिसे भारत ने शानदार तरीके से अपने नाम किया। दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। टॉस जीत के भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो कि गलत साबित हुआ । श्रीलंका ने ताबड़तोड़ कुटाई करते हुए भारतीय टीम के सामने 207 रन का पहाड़नुमा टारगेट रखा। भारत कि शुरुआत बेहद खराब रही शुरू के तीन विकेट देखते – देखते ही गिर गए। लेकिन अक्षर, सूर्या और शिवम मावी ने इस नामुमकिन सी जीत को लगभग मुमकिन कर दिया था।
‘Axar Patel की पारी देख फैंस हुए कायल: अक्षर पटेल ने अपने करियर की सबसे शानदारी पारी खेली। उनकी इस पारी के बावजूद भारतीय टीम भले ही ये मैच हार गई हो लेकिन उनकी इस पारी ने करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल जरूर जीत लिए। 207 के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर 9.1 ओवर में 57-5 था, जब अक्षर पटेल क्रीज पर आए थे। ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जाने वाले सूर्यकुमार यादव भी रनों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे। जैसे ही अक्षर क्रीज पर आए मैच का माहौल ही बदल गया।
अक्षर ने 31 बॉल में 65 रन की तूफ़ानी पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 3 तीन चौके शामिल थे। उनकी इस पारी कई जितनी तारीफ की जाए कम है। सोशल मीडिया पर लोग अक्षर की इस पारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
देखें ट्वीट्स :
Batting like axar patel is still a dream for purkistan
— 72 …. (@VK_254) January 5, 2023
What a performance by axar Patel boll 4 overs consid only 24 runs and puts 2 wicket and what a beautiful betting !! दिल जीत लिया भाई ने ❣️❣️!!!!
##hardikpandiya##axarpatel##noball##suryakumaryadav pic.twitter.com/p7UzeInUK4— arihant jain Jain (@ArihantJain8890) January 5, 2023
Well played Axar, Sky, Mavi#SuryakumarYadav #INDvSL #AUSvSA #mavi #axarpatel #SKY pic.twitter.com/t9fPOTDr0y
— India🇮🇳🇮🇳 (@revursesft) January 5, 2023
Jadeja after watching Axar Patel's all round performance 💀#axarpatel #INDvSL pic.twitter.com/r5uOvTgNDy
— Lalit Bhandari (@lalitbhandarii) January 5, 2023