टीम इंडिया को जमकर मिली बधाईयाँ, लेकिन दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से इस भारतीय खिलाड़ी को बाहर करने की उठी मांग

बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने अपने नाम कर लिया है। बता दें भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को 188 रनों से मात देकर वनडे सीरीज में मिली हार का बदला ले लिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से अजय बढ़त बना ली है। दोनों ही पारियों में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
वहीं (BAN vs IND) के पहले टेस्ट में गेंदबाजी ने वनडे सीरीज में हुई भूल को ठीक करते हुए गेंद से कहर बरपाया और बांग्लादेशी बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव, ईशान किशन और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर फैंस और दिग्गज खिलाड़ी बधाईयां दे रहे है, तो वहीं कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को अगले टेस्ट में प्लेइंग-ंXI से बाहर करने की फैंस मांग उठा रहे है।
BAN vs IND: भारतीय टीम ने 188 रनों से बांग्लादेश को दी मात, सीरीज में 1-0 से हासिल की अजय बढ़त
बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ट़ॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहली पारी में 404 रन बनाए, जिसमें पुजारा ने 90 तो श्रेयस अय्यर ने 86 और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम 150 रन पर ही सिमट गई, जिसमें मुश्फिकुर रहीन ने 28 तो मेहदी हसन ने 25 रन बनाए।
वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 110, पुजारा ने 102 रनों की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 258 रन बना। पुजारा के शतक के बाद केएल राहुल ने पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में बांग्लादेश टीम के सामने जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य रखा गया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 324 रन ही बना पाई और 188 रन के अंतर से ये मैच हार गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय टीम को पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद बधाईयां दे रही है, तो वहीं केएल राहुल को दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग उठ रही है।
BAN vs IND: पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दी बधाई
KL Rahul after winning 1st Test match as a Captain without performing 👑💯#WTC23 #KuldeepYadav #INDvsBAN pic.twitter.com/cqjuB71hqZ
— Yogi Says (@imyogi_26) December 18, 2022
#INDvBAN | India (404 & 258/2 d) beat Bangladesh (150 & 324) by 188 runs in the first test match, taking a lead of 1-0 in the series.
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/EGe8q0w0aw
— ANI (@ANI) December 18, 2022
1ST Test. India Won by 188 Run(s) https://t.co/CVZ44NpS5m #BANvIND
— BCCI (@BCCI) December 18, 2022