VIDEO: बैजबॉल अंदाज पर पुजारा ने लगाया शतक तो कोहली ने डाली झप्पी, ये इशारा कर राहुल ने 2 पल भी न रहने दी ख़ुशी

Cheteshwar Pujara: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है. चटगाँव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. दूसरी पारी में 258 का स्कोर बना चुकी टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेल कर अपने करियर का सबसे तेज शतक जमा डाला है. पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मैच के तीसरे दिल शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है.
लगभग 4 साल बाद खेली शतकीय पारी: राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले कुछ समय में टीम से बाहर चल रहे थे. काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद पुजारा ने टीम में वापसी की. बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी पुजारा 90 रन बनाकर आउट हो गये थे. वही दूसरी पारी में केएल राहुल के सस्ते में आउट हो जाने के बाद नंबर तीन पर क्रीज़ पर आये पुजारा ने अपने स्वभाव के हटकर खेलते हुए तेज़ बल्लेबाज़ी की.
गिल के साथ अहम साझेदारी निभाने वाले पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पारी के 61 वें ओवर में तैजुल इस्लाम की गेंद पर चौका लगाकर 1443 दिन के लम्बे इन्तजार के साथ टेस्ट मैच में शतक लगाया. पुजारा ने 130 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 13 चौके लगाये है. यह शतक पुजारा के करियर का सबसे तेज़ शतक भी कहा जा रहा है.
वायरल वीडियो
Great pic.twitter.com/cJknlH1iR8
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 16, 2022
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही पुजारा आने अपना शतक पूरा किया, तो तुरंत कप्तान राहुल ने दोनों बल्लेबाजों को बुला लिया और कप्तान राहुल की वजह से पुजारा की ख़ुशी ज्यादा देर चल नहीं पाई और वह तुरंत पवेलियन लौट गए.