शिवम मावी को प्लेइंग-11 में देख भड़के फैंस, IPL कोटा का मिला फायदा

श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला शुभमन गिल (Shubman Gill) और शिवम मावी (Shivam Mavi) के लिए बेहद ही खास बन गया है। भारत और श्रीलंका के बोच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। 3 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है।
अब से कुछ ही देर में इस मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। वहीं, इस मैच के लिए हार्दिक ने शिवम और शुभमन को डेब्यू करने का मौका दिया। जहां कुछ फैंस ने शुभमन को उनके डेब्यू के लिए बधाई दी, तो वहीं कुछ शिवम को टीम में शामिल करने पर सवाल करते दिखे।
Shubman Gill-Shivam Mavi को मिला डेब्यू करने का मौका: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और गेंदबाज शिवम मावी के लिए बेहद ही खास बन गया है। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दे दिया है।
शुभमन 1066 दिनों के बाद टी20 क्रिकेट का पहला मुकाबला खेल रहे हैं, जबकि शिवम इस मैच के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज करने जा रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 में डेब्यू करते देख फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आए। जहां कुछ फैंस ने शुभमन को उनके डेब्यू के लिए बधाई दी, तो वहीं कुछ शिवम को टीम में शामिल करने पर सवाल करते दिखे।
Shubman Gill को दी टी20 डेब्यू के लिए बधाई, शिवम पर खड़े किए सवाल
Shubman Gill and Shivam Mavi making their T20i debut.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2023
Why isn't Arshdeep playing after a good wc , he is our leading wicket taker since his debut
Why Shivam mavi is playing 🤷🏻♂️
He had an below average ipl performance .
Don't get these things at all🤦#INDvSL #INDvsSL— Yashwanth (@bittuyash18) January 3, 2023
Why Shivam Mavi 💁 ?
Kya Vo International Cricket Layak Hai ?#INDvSL— Saqlain Mustaque (@SaqlainHameeed) January 3, 2023