टीम इंडिया की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़े अक्षर पटेल, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 207 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और महज 57 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। ऐसे में अक्षर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई। उनके इस प्रदर्शन को देख भारतीय फैंस काफी हुए, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर अक्षर की जमकर तारीफ भी की है।
Axar Patel ने ताबड़तोड़ पारी खेल भारतीय टीम की करवाई मैच में वापसी: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेहमान टीम की ने शानदार शुरुआत के साथ भारत को 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया। जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। महज 57 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। ऐसे में अक्षर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई। उन्होंने छक्के-चौकों की बारिश कर टीम के लिए आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली।
उन्होंने महज 20 गेंदों पर ही पचासा जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 65 रन जड़े, भले ही उनकी पारी टीम को जीत दिलाने में सक्षम नहीं हुई। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी पारी को खूब सराहा है। उनकी इस पारी को देख फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।
Axar Patel की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख खुशी से झूम उठे फैंस
I was not familiar with your game axar patel
— ⛄ (@httpob) January 5, 2023
Pune pitch for Indian batsmen and SL bowlers#INDvSL pic.twitter.com/ws1MpF2jEI
— AB_Hi (@abhi_inthearc) January 5, 2023
Axar Patel ne toh sahi mein Lanka lga di🏏😂
#INDvSL #axarpatel— Akash Sharma (@uncutnazaare) January 5, 2023