इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से हुआ पाकिस्तान का सूपड़ा साफ, तो भारतीय फैंस ने लिए जमकर मजे

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी और तीसरा मुकाबला कराची में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने एक बार फिर पाकिस्तान को इतने विकेट से मात दी. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया. इंग्लैंड ने तीनों मैचों में पाकिस्तान को हराकर 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली. पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड से लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज़ हार गए हैं. टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से फैंस काफी ज़्यादा नाराज़ हैं. वह अब सोशल मीडिया पर टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
PAK vs ENG: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पाकिस्तान: आपको बता दें कि पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते उन्होंने पहली पारी में 304 रन बनाए थे. वहीं उसके जवाब में इंग्लैंड ने 354 रन बना दिए.
इसके बाद पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में ज़्यादा रन नहीं बना पाया. वह महज़ 216 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गए. सिर्फ कप्तान बाबर आज़म और सऊद शकील ने ही दो अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अपनी छाप नहीं छोड़ पाया. ऐसे में इंग्लैंड के सामने सिर्फ 167 रनों का लक्ष्य था. जिसको बेन स्टोक्स की टीम ने 8 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. वहीं अब इस हार के बाद घरेलू टीम पाकिस्तान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं फैंस के रिएक्शंस पर.
यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:
Poor team selection,Poor leadership,Poor management.
All the records ex cricketers like @wasimakramlive @waqyounis99 @shoaib100mph @Inzamam08 @ImranKhanPTI helped Pakistan to achieve, is now being broken by poor leadership with the lack of acceptance for the mistakes he make
— Shuaib Dehqani (@shuaibdehqani) December 20, 2022
On Babar Azam and, ahem, Nicolae Ceausescu. #PakvsEng
https://t.co/h3twYqLReB— Danyal Rasool (@Danny61000) December 20, 2022
Every PCT fans to Pakistan team right now:#PAKvsENG pic.twitter.com/bQ9GsOfu65
— Farhan Khan (@BabarAzam0056) December 20, 2022