टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, फिट हो गए बुमराह और जडेजा। इस सीरीज में कर सकते हैं वापसी

साल 2022 भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण टीम से बाहर रहे जिसकी वजह से एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम सबसे ऊपर है।
भारतीय टीम को अब अगले साल यानी जनवरी 2023 में मैच खेलना है। भारत, श्रीलंका के खिलाफ सीमीत ओवर के मैचों के साथ साल की शुरुआत करने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज तीन जनवरी और तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से खेली जाएगी।
इस सीरीज के लिए बर्खास्त हो चुकी चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को टीम की घोषणा करनी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार को भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जाएगा।
इसी साल घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के बाद से जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह बैक इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं। वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह एशिया कप के दौरान हुए घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं। हालांकि वह इस इंजरी से रिकवर कर चुके हैं। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों के बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है।