हार्दिक पांड्या या दिनेश कार्तिक वो छक्के जड़ते तो दुख होता, Virat Kohli का क्लास अलग है: हारिस रऊफ

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि विराट कोहली ने मुझे जो छक्के मारे उस तरह के शॉट्स कोई और बल्लेबाज लगा पाता. वह एक अलग स्तर के खिलाड़ी हैं.
टी20 वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है और पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में उपविजेता बनकर इस टूर्नामेंट का समापन किया. लेकिन उसके तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अभी तक टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में विराट कोहली से खाई पिटाई याद है, जिसमें विराट कोहली ने पाकिस्तान से जीती बाजी छीन ली थी. भारत की पारी के अंतिम दो ओवर में 33 रनों की दरकार थी.
टी20 वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है और पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में उपविजेता बनकर इस टूर्नामेंट का समापन किया. लेकिन उसके तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अभी तक टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में विराट कोहली से खाई पिटाई याद है, जिसमें विराट कोहली ने पाकिस्तान से जीती बाजी छीन ली थी. भारत की पारी के अंतिम दो ओवर में 33 रनों की दरकार थी.
विराट कोहली ने 19वां ओवर फेंक रहे राऊफ को दो छक्के जड़कर भारत को मैच में ला दिया. इस पर राऊफ ने कहा कि विराट कोहली की बात ही अलग है अगर ये छक्के दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या ने जड़े होते तो मुझे बहुत दुख होता.
हारिस रऊफ ने कहा कि वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी ऐसा बेजोड़ खिलाड़ी नहीं है, जो उन पर उस तरह के दो छक्के जड़ सकता था. उन दो छक्कों के बारे मे पहली बार बात करते हुए रऊफ ने पाकिस्तानी वेबसाइट से कहा कि अगर हार्दिक पंड्या या दिनेश कार्तिक ने उन पर इस तरह छक्के जड़े होते तो वह ‘आहत’ होते.
कोहली ने 52 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी खेली थी, जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था. कोहली की इस पारी को टी20 की महान पारियों में से एक समझा जाता है.
रऊफ ने ‘क्रिकविक’ वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘वह अलग स्तर के खिलाड़ी हैं और वह जिस तरह के शॉट्स खेलते हैं और उन्होंने जो दो छक्के जड़े, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी उस तरह के शॉट्स लगा पाता. अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पंड्या ने मुझ पर उस तरह से शॉट लगाए होते तो मुझे निराशा होती लेकिन ऐसा कोहली ने किया था जो अलग स्तर के खिलाड़ी हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह (कोहली) उस लेंथ पर मैदान में इस तरह का शॉट लगा सकते हैं. इसलिए उन्होंने मुझ पर जो शॉट लगाया, वह उनके कौशल की वजह से था. मेरी योजना और कार्यान्वयन अच्छा था लेकिन वह शॉट शानदार स्तर के थे.’