IND vs BAN: कुलदीप को बाहर रखने पर केएल ने दिया जवाब, कहा- ‘उसको बाहर करना ही हमारे लिए…..’

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं ढाका टेस्ट में पहले टेस्ट मैच के हीरो कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है।
उनकी जगह 12 साल बाद टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चटगांव टेस्ट में 8 विकेट झटके थे। वहीं उन्होंने बल्लेबाजी में भी उपयोगी 40 रनों का योगदान दिया था।
कुलदीप पर केएल राहुल का जवाब: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच ढाका टेस्ट में टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं जब टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल से पूछा गया कि कुलदीप यादव क्यों नहीं खेल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि,
“पिच को देखते हुए हम ढाका में पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि पहली पारी में हमारी गेंदबाजी अच्छी रहे। कुलदीप की जगह टीम में उनादकट को शामिल किया गया है। कुलदीप को बाहर रखना आसान फैसला नहीं था ये दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जयदेव उनादकट के लिए ये बड़ा मौका होगा।”
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) ढाका टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) ढाका टेस्ट के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग XI:
नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद