Taskin Ahmed ने दिया विराट कोहली को गच्चा…आउट होने पर हैरान रह गए Virat Kohli

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली एक तेज रफ्तार से आई गेद पर गच्चा खा गए और विकेटकीपर को अपना कैच थमा बैठे।
इस तरह आउट हुए विराट कोहली: दरअसल, बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद 38वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने जमीन पर मारी जो गिकर थोड़ा सा बाहर गई। इस गेंद पर विराट के बल्ले का ऐज लग गया, लिहाजा विकेटकीपर के हाथों में एक आसान सा कैच गया। विराट कोहली ने 73 गेंद में 24 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 3 चौके निकले।
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट लाइव स्कोरकार्ड: फिलहाल टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 50 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ श्रेयस अय्यर 21 रनों के साथ दे रहे हैं। टीम इंडिया दूसरे दिन के दूसरे सेशन में अभी भी 75 रनों से पीछे चल रही है।
Kohli and 5th-6th off stump delivery is like story of a young boy who has a crush and she keeps disappointing him by breaking his heart when he goes after her every time 🙃 #CricketTwitter #BANvIND #BANvsIND #INDvsBAN
— Yashraj (@Yashrbh) December 23, 2022
बांग्लादेश प्लेइंग 11: नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद
भारत प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज