बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जडेजा की वापसी, रहाणे-सूर्या को नहीं मिली जगह

IND vs BAN: न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को टी-20 सीरीज में जीत मिली, तो वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम अपनी अपने मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है, बता दें बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान बीसीसीआई (BCCI) ने 31 अक्टूबर को ही कर दिया था।
बता दें बांग्लादेश सीरीज में सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी, जिन्हें न्यूजीलैंड सीरीज पर आराम दिया गया था। ऐसे में इस सीरीज से पहले फैंस को इस आर्टिकल के जरिए बताते है बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम इस प्रकार है…
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान: दरअसल न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी-20 सीरीज में जीत हासिल हुई थी, तो वहीं शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज में भारत को हार झेलनी पड़ा। इसके बाद अब भारत अपने अगले मिशन की ओर बढ़ चुका है। बता दें भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी हैं। जिसके लिए बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर को ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। ऐसे में फैंस को सीरीज का पूरा शेड्यूल की जानकारी कम है।
बता दें बांग्लादेश दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा। जहां पहला मुकाबला 4 दिसंबर, तो दूसरा वनडे 7 दिसंबर , तो तीसरा 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर तक होगा।
सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया नजरअंदाज: बता दें टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 138 रन बनाए। तो वहीं वनडे सीरीज में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 44 रन बनाए। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को नजरअंदाज किया।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।