IND vs SL: ‘अब उसे अमेरिका के लिए खेलना चाहिए’, वनडे विश्वकप से पहले संजू सैमसन को टीम से किया बाहर भड़के फैंस

IND vs SL: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ इस बार भी नाइंसाफी हुई है। BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टी20 स्क्वॉड में संजू सैमसन को लिया गया है, लेकिन वनडे स्क्वॉड से वो बाहर कर दिए गए हैं। फैंस BCCI के फैसले से काफी हैरान हैं। वहीं संजू सैमसन को वनडे में शामिल नहीं किए जाने पर फैंस सोशल मीडिया पर BCCI को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
संजू को वनडे से हटाने पर भड़के फैंस: मंगलवार यानी 27 दिसंबर को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टी20 स्क्वॉड में तो टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी हो गई है, लेकिन वनडे स्क्वॉड से उन्हें बाहर कर दिया गया है। फैंस इसे देखकर खासा नाराज हैं और हैरान भी हैं।
उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वनडे में 60 के ऊपर की औसत से रन बनाने वाले संजू सैमसन ने ऐसी क्या गलती कर दी है कि उन्हें वनडे स्क्वॉड में नहीं लिया गया है। वहीं केएल राहुल को शामिल करने पर भी हैरानी हुई है। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को फिर से वनडे टीम में मौका दिया गया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Rishabh pant out from limited over cricket and KL rahul still in team as WK in one day, Sanju samson also not in ODI team, what’s going on 😳#INDvsSL
— Satya Chaudhary (@satyagodara) December 27, 2022
#SuryakumarYadav #ViratKohli #SanjuSamson #DeepakHooda #shreyasiyer #ishankishan #KLRahul #RohitSharma #RishabhPant pic.twitter.com/IyexASzgvG
— Nibu Jacob George (@Jacobnjg) December 19, 2022
Sanju Samson not selected once again, I am sorry but you are not serious about Indian ODI team in 2023. https://t.co/yuvsUUmMx9
— AJN (@LifeIsAnElation) December 27, 2022
Again a lollipop for Sanju Samson.
They picked him for t20 because t20 is not relevant in 2023.
Dropped him from odi's having average of 66 that is just insane .
Feel for Sanju#Sanjusamson— homeless wanderer (@RahulSi70759626) December 27, 2022
3 जनवरी से सीरीज का आगाज: नए साल में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच सीरीज का आगाज होगा। आपके बता दें कि 3 जनवरी से सीरीज की शुरुआत हो रही है। सबसे पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होना है। ये सीरीज 3 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगी। वहीं वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से शुरु होगा और ये 15 जनवरी को खत्म होगा।
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह