बीच मैच में हुआ भयानक हादसा, विराट कोहली का चौका रोकने के लिए टकराए 2 खिलाड़ी, बुरी तरह से हुए घायल, स्ट्रेचर पर लेट पहुंचे पवेलियन

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। थिरुवनंथपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि भारत मेहमानों के खिलाफ विशालकाय लक्ष्य तैयार करने में कामयाब होगा।।
दो खिलाड़ी हुए चोटिल: मालूम हो कि इस मैच से जुड़ी एक घटना अब चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, किंग कोहली के शतक से ठीक पहले श्रीलंका के दो फील्डर्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें वे चोटिल हो गए।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) January 15, 2023
दरअसल, चमिका करुणारत्ने की शॉर्ट गेंद पर विराट कोहली ने शानदार शॉट खेलते हुए चौका जड़ा। इस बॉल को रोकने के उद्देश्य से श्रीलंका के दो फील्डर्स (एशेन भंडारा और जेफरी वेंडरसे) बाउंड्री रोकने की कोशिश करते वक्त आपस में भिड़ गए। ये टक्कर इतनी तेज थी कि एशेन भंडारा को स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाया गया। वहीं, जेफरी वेंडरसे दर्द में कराहते हुए खुद ही पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली ने जड़ा 46वां वनडे शतक: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे अंतिम एकदिवसीय मैच में विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर शतकीय पारी खेली है। किंग कोहली ने अंतिम वनडे मैच में शतक जड़ा है। ये उनके करियर का 74वां शतक है। वहीं, वनडे करियर में ये किंग कोहली का 46वां शतक जड़ा है।
श्रीलंका के खिलाफ के खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने 85 गेंदों में 100 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का जड़ा।
भारत ने की अच्छी शुरुआत: बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित ने इस मुकाबले में 42 रनों की पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने जोरदार शतकीय परी खेली