ऑटो ड्राइवर के बेटे को थमाई गई विनिंग ट्रॉफी, टीम इंडिया का सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. श्रीलका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करने के बाद टीम इंडिया 229 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया.
सूर्यकुमार यादव के शतक के साथ भारतीय टीम के बड़े स्कोर के सामने श्रीलंका (IND vs SL) की पूरी टीम137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत ने मैच को 91 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के बाद पूरी टीम इंडिया जीत के जश्न में डूबी नजर आई. टीम के इस जश्न की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
ऑटो ड्राइवर के बेटे को सौंपी विनिंग ट्रॉफी: टीम इंडिया के 230 रन के बड़े पहाड़ से स्कोर के सामने श्रीलंका पूरी तरफ बिखरी नज़र आई. जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम की. इस सीरीज में जीत के साथ टीम के लिए आखरी विकेट लेते हुए अर्शदीप ने जीत का जश्न मानते हुए भगवान को शुक्रिया कहा.
सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक-दुसर को गले लगाया. तो वहीं कप्तान हार्दिक ने ऑटो ड्राइवर के बेटे मुकेश कुमार और टीम में चयनित हुए जितेश शर्मा के हाथों में विनिंग ट्रॉफी सौंपी. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने भी सूर्या को गले लगा कर जीत की ख़ुशी जाहिर की. भारत की श्रीलंका के खिलाफ 25वीं सीरीज जीत पर कोच और कप्तान के साथ पूरी टीम जीत के जश्न में एक दूसरे के साथ जीत की ख़ुशी बाटते हुए नजर आये.
यहाँ देखें वीडियो:
Arshdeep Singh picks up the final wicket of the innings as #TeamIndia win by 91 runs and clinch the series 2-1.
This is also India's 25th bilateral series win against Sri Lanka in India.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/AT7UyqA6hf
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023