रोहित शर्मा ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी, आख़िरकार मिला दुनिया सबसे घातक बल्लेबाज को न्याय, टीम इंडिया में हुए 2 बड़े बदलाव

भारत बनाम श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आज आखिरी मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवंतपुरम में होने वाला है. 2-0 से सीरीज पर कब्ज़ा कर चुकी भारतीय टीम आज श्रीलंका का क्लीनस्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मैच में रोहित शर्मा ने कुछ बदलाव करने वाले है.
बता दें, इस सीरीज में टीम इंडिया का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. जहाँ रोहित तेजतरार पारी देखें को मिला वही पहले वनडे में विराट कोहली का शतक भी देखने को मिला.
रोहित ने जीता टॉस, बल्लेबाजी करने का किया फैसला: भारतीय टीम के कप्तान और श्रीलंका के कप्तान दोनों मैदान में मौजूद हुए. दोनों के सामने सिक्का उछाला गया जिसके बाद टॉस भारत के पक्ष में गिरा . जहाँ कप्तान रोहित ने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है.
रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे में टीम में बदलाव करते हुए बड़ा फैसला लिया है. वही भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव किये है. हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है. वही उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ओए वाशिंगटन सुन्दर मौका मिला है.
यहाँ देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (सी), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा