IND vs SL: ‘द किंग इज बैक’ 3 साल बिना शतक के विराट कोहली ने मात्र 4 मैच में बना दिया 3 शतक, झूम उठे फैंस, जमकर बरसे मीम्स

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। थिरुवनंथपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि भारत मेहमानों के खिलाफ विशालकाय लक्ष्य तैयार करने में कामयाब होगा।
भारत ने की अच्छी शुरुआत: बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित ने इस मुकाबले में 42 रनों की पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने जोरदार शतकीय पारी खेली।
विराट कोहली ने जड़ा शतक, फैंस कर रहे इस तरह रिएक्ट: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे अंतिम एकदिवसीय मैच में विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर शतकीय पारी खेली है। किंग कोहली ने अंतिम वनडे मैच में शतक जड़ा है। ये उनके करियर का 74वां शतक है। वहीं, वनडे करियर में ये किंग कोहली का 46वां शतक जड़ा है।
श्रीलंका के खिलाफ के खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने 85 गेंदों में 100 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। फैंस को उनका ये प्रदर्शन काफी पसंद आया है। यही वजह है सोशल मीडिया पर प्रशंसक जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं।
#zimbabar 's father is back #ViratKohli𓃵 #INDvSL #ViratKohli #IndianCricketTeam @daniel86cricket pic.twitter.com/N17GfnqXhM
— goat (@Freak4Virat) January 15, 2023
Goat 🔥
#74 #ViratKohli𓃵 #ViratKohli #virat #ViratKohli #haters #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/jJL6aIpPwv— R. S. (@RSPrajapat5318) January 15, 2023
कोहली ‘विराट’ थे और ‘विराट’ रहेंगे.❤️#ViratKohli pic.twitter.com/viPb6U0ItZ
— अभिषेक सिंह विशेन (@abhisheksvishen) January 15, 2023
74 th 💯 👑.#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/KUDvgGh4AX
— THIRU 💫 (@Thiru_Ak_) January 15, 2023