भारत ने रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद पर जीता, ‘मुन्ना’ मावी ने लिए चार विकेट

भारत ने टी-20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. पहले टी-20 मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दो रन से हरा दिया. भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था, श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी. मैच का फैसला आखिरी बॉल पर हुआ.
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत के ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन ने तेज शुरुआत की, मगर डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल (07 रन) ने निराश किया. गिल महीश तीक्ष्णा का शिकार बने. सूर्य कुमार यादव भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ सात रन (10 गेंद) बनाकर आउट हो गए. चमिका करुणारत्ने ने उनका विकेट लिया. संजू सैमसन (05 रन) को धनंजय डी सिल्वा ने पवेलियन भेजा.
ईशान किशन तेजी से रन बना रहे थे, मगर वानिंदु हसरंगा ने उनको अपना शिकार बनाया. ईशान किशन ने 29 गेंद में 37 रन की पारी खेली. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 29 रन की पारी खेली. 94 रन के स्कोर पर पांच विकेट गिरने के बाद दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 35 गेंद में 68 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई. भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए. दीपक हूडा 23 गेंद में 41 रन और अक्षर पटेल 20 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.