केएल राहुल ने बचा लिया इस खिलाड़ी का करियर। आज हो रही है खूब तारीफ

कोई खिलाड़ी किसी टीम से अगर 10-12 साल तक ना खेले तो उस पर सेलेक्टर्स की नजर पड़नी लगभग बंद हो जाती है. फिर इसे बदकिस्मती ही कहा जाए कि उसे टीम में मौका तो मिले लेकिन वीजा से जुड़े मामलों के कारण वह फ्लाइट ही ना पकड़ पाए. ऐसा एक खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ भी है।
हालांकि उस खिलाड़ी ने 12 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की और अब खुद कप्तान केएल राहुल उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.भारतीय पेसर जयदेव उनादकट को 2010 के बाद टेस्ट टीम में चुना गया. उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में उस सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला था
मुकाबले में उन्होंने 26 ओवर गेंदबाजी की और 101 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. उनके पास 12 साल बाद मौका आया लेकिन वीजा ना मिलने के कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए. उन्होंने अभी तक 7 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं
वनडे में उन्होंने 8 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 14 विकेट झटके.जयदेव उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला. उन्होंने पहली पारी में 50 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्हें एक विकेट मिला. भारतीय टीम ने दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।