कुलदीप यादव फिर हुआ ‘नाइंसाफ’, राहुल द्रविड़ पर भड़के सुनील गावस्कर

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जैसे ही अपनी टीम का ऐलान किया तो सुनने वालों को काफी हैरानी हुई. राहुल ने बताया कि इस मैच में कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 12 साल बाद टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. यादव चटगांव में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे लेकिन बावजूद इसके उन्हें शामिल नहीं किया गया.
यादव ने अपनी फिरकी से बीते मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. पिछले मैच में उन्होंने आठ विकेट लिए थे. लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. कप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘कुलदीप नहीं खेल रहे हैं और जयदेव टीम में हैं. यह हमारे लिए बहुत मुश्किल फैसला था. कुलदीप पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच थे लेकिन हमें उन्हें बाहर बैठाना पड़ा. लेकिन साथ ही यह जयदेव के लिए यह मौका भी है. हम जानते हैं कि अक्षर और अश्विन स्पिन हासिल कर सकते हैं और जयदेव के आने से हमारे सभी पहलु पूरे हो जाते हैं.’
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस बात से बेहद नाराज दिखे. उन्होंने इसे गलत फैसला बताया. गावस्कर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता पर कहा, ‘यह बहुत गलत फैसला है. अगर आपको जयदेव उनादकट को मौका देना ही था तो किसी अन्य स्पिनर को बाहर बैठाया जा सकता था. लेकिन जिस खिलाड़ी ने बीते मैच में इतना अच्छा प्रदर्शन किया हो उसे बाहर करना ठीक नहीं.’
जयदेव की बात करें तो उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका में अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था. यह उनका अभी तक का एकमात्र टेस्ट मैच था. लेकिन 12 साल बाद उन्हें मौका मिल गया है.
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शंतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद
भारत प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज