PAK vs NZ: कभी बेइज्जती करके टीम से निकाला था, अब सरफराज ने 8 साल बाद लगाया शतक, फूट-फूट कर रोने लगी पत्नी, देखें वीडियो

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रन का टारगेट दिया था। जवाब में पाकिस्तान के 5वें दिन 304 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे। वहीं लगभग 4 साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा।
सरफराज अहमद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार लय में दिखे। उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। सरफराज ने अपने चौथे शतक का जश्न बड़े ही शानदार तरीके से मनाया। सोशल मीडिया पर उनके शतक का जश्न खूब वायरल हो गया है।
भावुक हुईं सरफराज की पत्नी: वीडियों में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची टेस्ट में पाकिस्तान की दूसरी पारी में सरफराज अहमद ने शतक बनाने के बाद काफी खुश दिखे और छलांग लगाकर जश्न मनाते नजर आए। इस बीच वो जमीन पर जोर से घूंसे भी मारते दिखाई दिए। वहीं उनके शतक के बाद डगआउट में बैठी पूरी पाकिस्तानी टीम ने खड़े होकर तालियां बजाईं। इस दौरान उनकी पत्नी भी स्टेडियम में मौजूद थीं। वो भी इस खुशी के पल में काफी भावुक नजर आईं।
HE'S DONE IT! 💯
A fourth-innings masterclass from @SarfarazA_54 as he brings up his 4️⃣th Test century 💪#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/Vmbh9Ti7zR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 6, 2023
This moment 💚
Sarfaraz delivers on his home ground 👏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/LoIPI9HrcG
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 6, 2023
सरफराज का शानदार शतक: आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच हुए कराची टेस्ट में पूरी पाकिस्तानी बैटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद के आस-पास ही घूमी। जहां शान मसूद ने 35 रन बनाए, तो वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 27 रनों का योगदान दिया। वहीं पहली पारी में शतक ठोकने वाले सउद शकील भी 32 रन पर पवेलियेन चलते बने। लेकिन पांचवे दिन सरफराज ने ही पाकिस्तानी पारी को संभाला और शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 118 रन बनाए