“आ गया अपनी औकात पर”, भारत को धमकी देने वाले रमीज राजा लौटे अपने पुराने काम पर, तो भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह पूर्व पत्रकार नजम सेठी को नया अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया गया है. वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि BCCI को गीदड़ धम्मकी देने वाला रमीज राजा दोबारा से अपने पुराने काम पर लौटने का फैसला किया है. वह एक बार फिर से अपने यूट्यूब चैनल पर नजर आ सकते हैं.
PCB से बर्खास्त हुए Ramiz Raja, अब शुरू किया यह काम
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने हाल ही में बीसीसीआई से पंगा लेने की हिमाकत की थी. लेकिन उनका यह दांव उन पर ही भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. रमीज राजा (Ramiz Raja) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उन पर खिलाड़ियों के पाकिस्तान टीम में गलत तरीके से खिलाड़ियों का सिलेक्शन को लेकर बड़े आरोप लगे थे.
PCB से बर्खास्त किए जाने के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) बेरोजगार हो गए है. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से अपने यूट्यूब चैनल पर लौटने का फैसला किया है. एक समय भारत के खिलाफ बड़ी-बड़ी बाते करने वाले अब पैसा जुटाने के लिए अपने यूट्यूब चैनल हाजरी देते हुए नजर आने वाले हैं.
Ramiz Raja confirms he's back to his YouTube channel now.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2022
पाकिस्तान के अधिकांश पूर्व खिलाड़ियों का कमाई का जरिए यूट्यूब चैनल है. जिससे वह पैसे जुटाते हैं. उनके इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”राजा बेरोजगार हो गए है”. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”चलो अब पैसे तो मिलेगे’. फैंस लगातार ट्विट के जरिए उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें ट्रोल कर रहें हैं.
फैंस ने सोशल मीडिया पर Ramiz Raja का उड़ाया मजाक
Unlike, Unsubscribe and don't share 🙃
— Vanshika Srivastava 🇮🇳 (@Vanshika_2807) December 26, 2022
Warra job.. Poor soul.
— Tom Gravestone (@Whygravestone) December 26, 2022
Chalo ab pese to milenge ise
— Fan Of ICT (@psking08) December 26, 2022