Video: संजू सैमसन ने मचा दी धूम, बेखौफ ठोक डाले 7 छक्के

रणजी ट्रॉफी 2022 का रोमांच शुरू हो चुका है। पहले दिन मंगलवार को कई मुकाबले खेले गए। जिसमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से चकित कर दिया। केरल और झारखंड के बीच रांची में खेले गए मुकाबले में केरल के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन ने धूम मचा दी।
ठोक डाले 7 छक्के: पांचवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज संजू ने 108 गेंदों में 4 चौके-7 छक्के ठोक 72 रन जड़ दिए। अपनी पारी के दौरान संजू ने बेखौफ बल्लेबाजी की और गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत केरल पहले दिन मजबूत स्थिति में रही। संजू के अलावा ओपनिंग में रोहन प्रेम ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 201 गेंदों में 9 चौके ठोक 79 रन जड़े। अक्षय चंद्रन और सिजोमन जोसेफ ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
SIX…. Straight six by Sanju Samson. 4th Six of his innings#JHAvKER #RanjiTrophy pic.twitter.com/vhxIrIvSD8
— ജയനിസം ᵇʳᵘᵗᵘ 🇦🇷 (@Brutu24) December 13, 2022
केरल ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 276 रन: अक्षय 39 और सिजोमन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। केरल ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। वहीं झारखंड की ओर से शाहबाज नदीम ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 29 ओवर में 108 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जबकि उत्कर्ष सिंह ने 21 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट निकाले