Video: फिफ्टी के करीब पहुंचकर Rohit Sharma ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, चेहरे पर छा गई उदासी

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला आज खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलवाई। रोहित शर्मा इस दौरान अच्छे टच में नजर आ रहे थे. मगर वो अपनी फिफ्टी से चूक गए. रोहित शर्मा 42 रन बनाकर चलते बने।
Rohit Sharma 42 रन बनाकर हुए आउट
आउट होने से पहले रोहित शर्मा अच्छे टच में नजर आ रहे थे। मगर भारतीय पारी का 16वां ओवर चमीका करुणारत्ने डाल रहे थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे। करुणारत्ने ने गेंद को छोटा रखा. जिसको देख हिटमैन लालच में आ गए और उन्होंने पुल शॉट खेल बाउंड्री पर खड़े अविष्का फर्नांडो के हाथ में गेंद मार दी। जिसको उन्होंने पकड़ने में कोई गलती नहीं की। ऐसे में शर्मा जी 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर वापसी पवेलियन लौट गए।
यहां देखें वीडियो
mistake pic.twitter.com/jF58DS8prh
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 15, 2023