Baby Sachin का फिर गरजा बल्ला, रणजी ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़…हार के जबड़े से छीनी जीत

Ranji Trophy में आज Kerala और Karnataka के बीच मैच शुरू हुआ है। ये मैच सेंट जेवियर कॉलेज स्टेडियम, तमिलनाडु में खेला जा रहा हैं।
Kerala की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला ठाना। आपको बता दें कि संजू सैमसन इस मुकाबले में नहीं खेल रहें है उनके बदले सिजमोन जोसेफ केरल के कप्तान हैं।
Sachin Baby ने खेली शानदार पारी: गौरतलब है कि पहले बैटिंग करने आए केरल की शुरुआत काफी ही ज्यादा खराब रही। केरल ने मात्र 6 रन पर तीन विकेट गवां दिए। उनके दो खिलाड़ी डक पर आउट हुए। जिसके बाद सचिन बेबी और वत्सल गोविंद के बीच 120 रन की साझेदारी हुई।
वत्सल 46 रन बना कर आउट हुए। जबकि सचिन बेबी ने शानदार शतक लगाया। सचिन बेबी फिलहाल 106 रन बना कर नाबाद है। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगा लिया हैं। सचिन की इस पारी के बदौलत टीम का स्कोर 188/6 हैं। कर्नाटक की तरफ से वी कौशिक चार विकेट ले चुके हैं।