मशहूर डायरेक्टर साजिद खान पर फूटा बॉलीवुड के दबंग सलमान का गुस्सा, कहा – तू कोई नहीं होता जो….

बिग बॉस सीजन 16 लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। यह हफ्ता शो के लिए काफी एंटरटेनिंग साबित हुआ। जहां कई कंटेस्टेंट आपस में लड़ाई झगड़े वही साजिद खान और अर्चना के बीच की लड़ाई इस हफ्ते लाइमलाइट में रही।
शो जितना कंटेस्टेंट्स की वजह से चलता है उतना ही सलमान खान की लोकप्रियता की वजह से चलता है यह कहना गलत नहीं होगा। पिछले शनिवार का वार एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा फूट पड़ा। एक बार फिर सलमान ने दिखा दिया कि क्यों वही बिग बॉस के लिए सबसे अच्छे होस्ट हैं। सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई जिसमें सबसे प्रमुख नाम साजिद खान का है।
View this post on Instagram
बिगबॉस में अभी तक शांत थे साजिद खान: अभी तक शांति से शो का हिस्सा बने रहने वाले साजिद खान ने आखिरकार इस हफ्ते अपना खराब रवैया घर के अंदर दिखा दिया। अर्चना के साथ हुई बहस में उन्होंने काफी भद्दी भाषा का उपयोग किया। लड़ाई के दौरान साजिद ने यहां तक कह दिया कि वह बहुत बड़े डायरेक्टर हैं और अर्चना को बिग बॉस के घर से बाहर निकलवा सकते हैं। वही अर्चना ने उनकी कैप्टंसी को लेकर सवाल उठाए थे और उन्हें गुस्सा होने पर मजबूर किया था।
बिगबॉस में अभी तक शांत थे साजिद खान: अभी तक शांति से शो का हिस्सा बने रहने वाले साजिद खान ने आखिरकार इस हफ्ते अपना खराब रवैया घर के अंदर दिखा दिया। अर्चना के साथ हुई बहस में उन्होंने काफी भद्दी भाषा का उपयोग किया। लड़ाई के दौरान साजिद ने यहां तक कह दिया कि वह बहुत बड़े डायरेक्टर हैं और अर्चना को बिग बॉस के घर से बाहर निकलवा सकते हैं। वही अर्चना ने उनकी कैप्टंसी को लेकर सवाल उठाए थे और उन्हें गुस्सा होने पर मजबूर किया था।
शो से बाहर निकालने की पावर साजिद के पास नहीं: इस पर सलमान खान ने कहा कि ‘शो से अर्चना को कोई बाहर नहीं निकाल सकता। ना साजिद, न बिग बॉस और ना ही खुद सलमान; अगर उन्हें कोई बाहर निकालेगा तो हो उनका ही कोई दोस्त होगा जो उनके लिए वोट नहीं करेगा या जनता उन्हें बाहर कर सकती है। सलमान ने आगे कहा कि साजिद को लगता है कि वह हमेशा सही है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। साजिद बड़े डायरेक्टर होंगे लेकिन वह बिग बॉस का शो नहीं चलाते हैं।’
इतना सब कुछ होने के बाद सलमान ने अर्चना और साजिद को आपस में गले लगने के लिए और आपस में दोस्ती करने के लिए कहा। अब सलमान के कहने को कोई ताल तो नहीं सकता है पर देखने वाली बात यह होगी यह दोस्ती कितने दिन टिकती है। इस एपिसोड के बाद से शो की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।” alt=”” />
शो से बाहर निकालने की पावर साजिद के पास नहीं: इस पर सलमान खान ने कहा कि ‘शो से अर्चना को कोई बाहर नहीं निकाल सकता। ना साजिद, न बिग बॉस और ना ही खुद सलमान; अगर उन्हें कोई बाहर निकालेगा तो हो उनका ही कोई दोस्त होगा जो उनके लिए वोट नहीं करेगा या जनता उन्हें बाहर कर सकती है। सलमान ने आगे कहा कि साजिद को लगता है कि वह हमेशा सही है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। साजिद बड़े डायरेक्टर होंगे लेकिन वह बिग बॉस का शो नहीं चलाते हैं।’
इतना सब कुछ होने के बाद सलमान ने अर्चना और साजिद को आपस में गले लगने के लिए और आपस में दोस्ती करने के लिए कहा। अब सलमान के कहने को कोई ताल तो नहीं सकता है पर देखने वाली बात यह होगी यह दोस्ती कितने दिन टिकती है। इस एपिसोड के बाद से शो की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।