ODI से संजू तो T20 से अय्यर को किया बाहर, तिलमिलाए फैंस ने चयनकर्ताओं पर निकाली जमकर भड़ास

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए जारी की गई टीम को देखकर सब हक्के-बक्के रह गए हैं। बोर्ड ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए दो अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं।
एक ओर जहां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टी20 सीरीज के लिए जगह नहीं दी गई तो वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन को वनडे टीम से बाहर रखा गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर देख फैंस काफी निराश हुए और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखे।
Shreyas Iyer को नहीं मिली टी20 टीम में जगह, तो वनडे सीरीज से बाहर हुए संजू: 3 जनवरी से श्रीलंका और भारत के बीच सीमित ओवरों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलकर की जाएगी। जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन भी किया गया है। वहीं, इन दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे और टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं। टी20 सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, जबकि वनडे सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।
इसके अलावा टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर और वनडे सीरीज में संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी गई है। हालांकि संजू टी20 सीरीज और अय्यर वनडे सीरीज में खेले हुए नजर आएंगे। लेकिन संजू को वनडे और अय्यर को टी20 सीरीज से बाहर देख फैंस काफी निराश दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की मांग की।
IND vs SL: Shreyas Iyer-Sanju Samson को सीरीज से बाहर देख फैंस की प्रतिक्रिया
When BCCI was preparing T-20 team for WC 2022, they kept sanju samson for ODIs, now when they are preparing ODI team for WC 2023 they moved sanju to T-20 team. 🤨😒😒@BCCI
#sanjusamon #INDvsSL pic.twitter.com/jOQTrtKMV4— Garibaram choudhary (@ItsChoudhary21) December 28, 2022
Ones More Time Sanju Is Dropped From Odi Squad and T20 Slected Near Odi World Cup Odi Squad Dropped 😭😭@BCCI #BCCISelectionCommittee#SanjuSamson pic.twitter.com/D0kbkiZxL5
— Sanju Samson ERA (@SanjuSamson_Era) December 28, 2022