शतक के बाद नम आंखों से Gill ने Kohli को लगाया गले, फिर दर्शकों को किया सलाम

Shubman Gill and Virat Kohli Reaction: शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ODI में बवाल काटना जारी रखा है। जी हां, भारत-श्रीलंका ODI सीरीज के तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया है।
त्रिवेंद्रम में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शुभमन ने 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो उनके वनडे करियर का दूसरा शतक है। इस शतक के दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से सैकड़ा जमाया।
शुभमन गिल भारत की ओर से पुरुषों के ODI मैचों में 55 की औसत और 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
शतक जड़ने के बाद गिल (Shubman Gill) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हाथ मिलाया, फिर डग आउट और ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों ने इस युवा बल्लेबाज का हौसला अफजाई किया।
This is beautiful: Kohli & Gill. pic.twitter.com/q5vHLOaKfR
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2023
वहीं, झुक कर सबको सलाम किया। उनके इस शतक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है