सूर्यकुमार ने गुलाटी मारकर जड़ा छक्का, हर कोई रह गया हक्का-बक्का- वीडियो

कल रात राजकोट के मैदान पर छक्के चौके की बारिश हुई। यह बारिश कोई और नहीं टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कर रहे थे। तीसरे सीरीज में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 112 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हुए, 7 चौके तथा 9 हैरानजनक छक्के जड़े। इस शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले को 91 रनों से जीत जाती है।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने भारत की जीत की भविष्यवाणी की थी, जो अब बहुत तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है
सूर्या का यह ट्वीट हुआ वायरल: तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में जीत के बाद ट्विटर भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने पहले ही भारत की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी।
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में भारत को मिली हार के एक ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था
‘बीती रात हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, हम राजकोट में वापसी करेंगे।’
सूर्यकुमार का यह ट्वीट अब आज के मैच के बाद वायरल हो रहा है। फैंस सूर्यकुमार यादव के इस ट्वीट के कह रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव ने इस मैच के लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी और यही कारण था कि वह तीसरे मैच में शतकीय पारी खेल पाए।
Genius 🥵@surya_14kumar 🇮🇳#sky #SuryakumarYadav #INDvSL #INDvsSL #SLvsIND #CricketTwitter pic.twitter.com/MNcThn3OYT
— HarshitMahiRaina73 🇮🇳 (@MahiRaina73) January 7, 2023
इन दोनों टीमों के खिलाफ जड़ चुके हैं शतक: आपको बता दें सूर्या ने अपना T20 का पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़े थे। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 55 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में शतक लगाया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेले थे