T20 वर्ल्डकप 2022 में मिली करारी हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लिया सन्यास लेने का फैसला

भारत को अभी हाल ही में टी20 विश्व कप में करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से ही भारतीय सीनियर खिलाड़ियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विश्व कप की टीम की कप्तान थे रोहित शर्मा और उपकप्तान थे केएल राहुल। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट के दौरान निराशाजनक रहा। अब सब पूछ रहे हैं कि अगर टीम का कप्तान और उपकप्तान ही इस तरह का प्रदर्शन सामने रखेंगे तो बाकी टीम तो बाकी टीम उनसे क्या प्रेरणा लेगी?
इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों और विराट कोहली को लगातार आराम दिया जा रहा है। तीनों ही टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और बड़े मैचों में इनके एक्सपीरियंस की जरूरत टीम को होती है। आने वाले सालों में कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम को भाग लेना है। इस बीच अनुमान यह लगाया जा रहा है कि आगे आने वाले टूर्नामेंट की तैयारी के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं।
2023 में होने जा रहा है क्रिकेट का वर्ल्डकप: आपकी जानकारी के लिए बता दें की साल 2023 में वनडे विश्व कप होने वाला है जिसकी मेजबानी भारत ही करेगा। भारतीय जनता ने भी कई बार लगातार निराशा झेल ली है। अगर सीनियर खिलाड़ी अपनी स्किल्स पर ध्यान दें तो हम 50 ओवर में फिर से विजेता बन सकते हैं।
मीडिया के सूत्रों की माने तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्केड्यूल में अगले साल से टी-20 की बजाय एकदिवसीय और टेस्ट मुकाबले ज्यादा हैं। आने वाले साल में टीम को बीसीसीआई के भी दो टूर्नामेंट में भाग लेना है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को भी ज्यादा आराम मिल पाना संभव नहीं होगा। इसीलिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीनियर खिलाड़ी टी20 मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
बताया जा रहा है कि आने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। ऐसे में कुछ सीनियर खिलाड़ियों का आईपीएल में खेल पाना संभव नजर नहीं आ रहा। अब यह देखना रोचक होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।