मात्र 24 रन बनाकर बड़े ही हैरानी तरीके से आउट हुए विराट कोहली, तस्कीन अहमद ने इस अंदाज में किया आउट

भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मात्र 24 रन बनाकर बड़े ही हैरानी वाले तरीके से आउट हुए हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच आउट देकर विराट कोहली को आउट कर दिया। तेज रफ्तार से आई गेंद को देखकर विराट कोहली गच्चा खा गए और विकेटकीपर के हाथों में गेंद थमा दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर है। जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली आउट होने के बाद बड़े ही हैरानी वाले तरीके से देखते हैं।
73 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद अपना 38वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने जमीन पर गेंद मारी, जो गिरकर थोड़ा बाहर चली गई। इसके बाद विराट के बल्ले का ऐज लग गया । जिस वजह से ही बोल विकेटकीपर के हाथों में चली गई और विराट कोहली आउट हो गई। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने 73 गेंदों में मात्र 24 रन बनाए और उन्होंने इसमें 3 चौके भी लगाए हैं। भारतीय टीम इस समय 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना चुकी है वही ऋषभ पंत अपना अर्धशतक पूरा कर क्रीज पर टिके हुए हैं। उनके साथ श्रेयस अय्यर भी 21 रनों के साथ अच्छी साझेदारी कर रहे हैं।
Kohli and 5th-6th off stump delivery is like story of a young boy who has a crush and she keeps disappointing him by breaking his heart when he goes after her every time 🙃 #CricketTwitter #BANvIND #BANvsIND #INDvsBAN
— Yashraj (@Yashrbh) December 23, 2022
दूसरे सेशन में 75 रन से पीछे चल रही टीम इंडिया: अब दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया दूसरे सेशन में अभी 75 रनों से पीछे चल रही है। अगर टीम इंडिया को यह मैच जीतना है तो खिलाड़ियों को क्रीज पर टिके रहना होगा। बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में कप्तान केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्र अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज शामिल है।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन टीम: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उनमें नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज,तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद खिलाड़ी शामिल है।