“कल रात को ही मैंने उसे…”, युजवेन्द्र चहल ने शुभमन गिल के दोहरे शतक पर दिया विवादित बयान, वायरल VIDEO से मची हलचल

Shubman Gill: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 15 जनवरी बुधवार को हैदराबाद में खेला गया. जिसमें रोहित शर्मा की आगुआई वाली भारतीय टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की. वहीं अब टीम इंडिया इस श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जड़कर महफ़िल लूट ली. वहीं मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में उनके दोहरे शतक पर केक भी काटा गया. इसी कड़ी में युजवेंद्र चहल ने गिल (Shubman Gill) की पारी को लेकर एक मज़ेदार बयान भी दिया है. जिसकी वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.
गिल के दोहरे शतक को लेकर चहल ने दिया बयान: दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें हैदराबाद मैच के हीरो रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने दोहरे शतक के बाद केक कांटते हुए सेलिब्रेट करते हुए नज़र आ रहे हैं.
वहीं सब खिलाड़ी उनके दोहरे शतक पर उन्हें बधाई देने के साथ-साथ उनकी अविश्वसनीय पारी पर बयान भी दे रहे हैं.ऐसे में टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी एक मज़ेदार बयान दिया. उन्होंने कहा कि,
“जो मैंने उससे कल रात को बात की उसने आज वही किया.”
बता दें कि चहल ऐसे मज़ेदार बयान देने के लिए जाने जाते हैं. जब हाला ही में श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने T20I में शतक जड़ा था तो यूजी ने कहा था कि “मैं सूर्य का बैटिंग कोच हूं.” वहीं इसके बाद उन्होंने कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन करने के बाद कहा था कि वह उनके गेंदबाज़ी कोच भी हैं.
Double Century ✅
Double the celebration 👌#TeamIndia members describe @shubmangill's incredible Double Ton in Hyderabad in their own style 😎#INDvNZ pic.twitter.com/UTf7oOJds4— BCCI (@BCCI) January 19, 2023
Shubman Gill ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक: आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए. उन्होंने कीवी गेंदबाज़ों की जमकर सुताई की. इसी के चलते उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का तीसरा शतक भी जड़ दिया.
लेकिन शतक के बाद भी उनका दिल नहीं भरा. वह शतक के बाद भी चौके-छक्के जड़ते रहे. जिसके चलते उन्होंने अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया. गिल ने 149 गेंदों का सामना कर 139.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 208 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 19 चौके और 09 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं